समस्तीपुर: जिले में मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. जिसके चलते दोपहर में ही रात जैसे हालत हो गए. मंगलवार सुबह से ही तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है. वहीं, बदले इस मौसम ने एक बार फिर से सर्दी के एहसास को बढ़ा दिया है.
समस्तीपुर: मौसम ने बदला मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन - आंधी और पानी
मौसम में अचानक आए बदलाव की वजह से लोग आंधी और पानी से बचने के लिए लोग इधर उधर भागते दिखे. तेज आंधी के साथ-साथ जिले के लगभग सभी हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, वहीं, कुछ जगहों पर ओले भी गिरे.
![समस्तीपुर: मौसम ने बदला मिजाज, बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन मौसम का बदला मिजाज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6198893-thumbnail-3x2-patna.jpg)
दिन में गाड़ियों की हेडलाईट जलाकर चल रहे लोग
बता दें कि दोपहर के करीब 12 बजे रात जैसे हालात सड़को पर अचानक से हो गए. जिसकी वजह से आने-जाने वाली गाड़ियों को हेडलाईट जलाकर सड़कों पर चलना पड़ा. मौसम ने अचानक इस कदर करवट लिया कि आंधी और पानी से बचने के लिए लोग इधर उधर भागते दिखे.
बरिश से किसान मायूस
बारीश के साथ ही तेज पछुआ हवा के कारण हजारों हेक्टेयर में लगी दलहन की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है. इससे किसानों में काफी मायूसी देखी जा रही है. साथ ही रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते सड़को पर हर जगह पानी भर गया है.