समस्तीपुर: चीन में फैले कोरोना वायरस का असर अलग-अलग देशों में देखने को मिल रहा है. तो वहीं भारत में भी इसका असर देखने को मिला है. जिसको लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी किया है. जिसके बाद से जिला स्वास्थ्य विभाग हरकत में है.
समस्तीपुर: कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर - सिविल सर्जन डॉ सियाराम मिश्र
जिले के सभी पीएचसी, अनुमंडल अस्पताल और रेफरल अस्पताल को इसको लेकर अलर्ट किया गया है. सिविल सर्जन डॉ. सियाराम मिश्र ने बताया कि कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी को लेकर जागरुकता फैलाने को लेकर भी जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.
![समस्तीपुर: कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5958102-thumbnail-3x2-samastipur.jpg)
जागरुकता फैलाने को लेकर निर्देश
जिला स्वास्थ्य महकमा कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों पर अमल करना शुरू कर दिया है. जिले के सभी पीएचसी, अनुमंडल अस्पताल और रेफरल अस्पताल को इसको लेकर अलर्ट किया गया है. सिविल सर्जन डॉ. सियाराम मिश्र ने बताया कि कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी को लेकर जागरुकता फैलाने को लेकर भी जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.
कैसे करें बचाव
कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी. इसमें N 95 मास्क लगाकर बाहर निकलें. खाना खाते से पहले हाथ धोएं. ऐसे लोगों से दूर रहें जो इस बीमारी से ग्रसित हैं. डॉक्टर का कहना है कि अगर हम इन सभी उपायों को फॉलो करते हैं तो इस वायरस से बचा जा सकता है.