बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: नल जल योजना में बरती जा रही भारी अनियमितता, लोगों के घरों तक नहीं पहुंचा साफ पानी - Samastipur Municipal Council

समस्तीपुर में नल जल से जुड़ी 4422 योजनाओं का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने जरूर किया. लेकिन शहर के हजारों परिवारों तक साफ पानी अभी भी नहीं पहुंच सका है.

नल जल योजना के लिए खोदी गई सड़क
नल जल योजना के लिए खोदी गई सड़क

By

Published : Sep 2, 2020, 6:21 PM IST

समस्तीपुर: बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले में नल जल से जुड़े करीब 4422 योजनाओं का उद्घाटन किया. लेकिन जिला मुख्यालय का हाल देखिए. शहर में लक्ष्य परिवारों के आधे घरो तक भी पानी नहीं पहुंच सका है. बता दें कि अब डेडलाइन 15 सितंबर तक का दिया गया है.

देखें रिपोर्ट

दरअसल, नल जल योजना के तहत 2017 में काम शुरू किया गया था. वहीं अगस्त 2019 तक नगर क्षेत्र के सभी 11 हजार 616 परिवारों तक पानी पंहुचाने का लक्ष्य तय किया गया. अब 2020 आधा से ज्यादा बीतने को है. लेकिन अबतक महज 4310 घरों तक ही नल का जल पंहुच सका है.

समस्तीपुर नगर परिषद

एक्सक्यूटिव ऑफिसर ने दी जानकारी
वैसे इस मामले पर समस्तीपुर नगर परिषद के एक्सक्यूटिव ऑफिसर रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर परिषद को जहां 4 वार्ड में काम करना है, वहीं बुडको को कुल 23 वार्ड में इस योजना के तहत पानी पंहुचाना है. नगर परिषद ने 2 हजार परिवार में करीब 1910 तक यह सुविधा उपलब्ध करा चुका है.

नल जल योजना के लिए खोदी गई सड़क

15 सितंबर है डेडलाइन
गौरतलब है कि इसके अलावा बुडको को मिले करीब 5500 परिवारों में महज अभी 2400 परिवारों तक ही काम हुआ है. इस योजना को लेकर आखिरी डेडलाइन 15 सितंबर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले बुडको को दिसंबर 2019 और फिर मार्च 2020 तक का लक्ष्य दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details