समस्तीपुरःबिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों पर लगातार हमले हो रहे हैं. जिला समस्तीपुरमें भी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एक उम्मीदवार सूरज कुमार दास को बाइकसवार चार बदमाशों ने गोलियों से भून डाला. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए.
समस्तीपुरः मॉर्निंग वॉक पर निकले उम्मीदवार को गोलियों से भूना
09:16 November 04
उम्मीदवार सूरज कुमार दास कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा क्रांतिकारी पार्टी के नेता हैं, उम्मीदवार अपराधियों के हमले में बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर में युवा क्रांतिकारी पार्टी के उम्मीदवार सूरज कुमार दास सुबह टहलने के लिए निकले थे. तभी उन पर हमला किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शिवहर में भी हुई थी उम्मीदवार की हत्या
बता दें कि इससे पहले 24 अक्टूबर को शिवहर जिले में जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार और मुखिया श्रीनारायण सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद प्रत्याशी के समर्थकों ने हमलावर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. जबकि एक दूसरे हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.