समस्तीपुर: शहर के एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान कैमरामैन की मौत का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस भी सख्त दिख रही है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दूल्हे के पिता अशोक झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर फोटोग्राफर एसोसिएशन इस घटना के बाद कार्रवाई और 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग भी कर रहा है.
कमजोर दिलवाले न देखें! समस्तीपुर में हर्ष फायरिंग से हुई मौत का LIVE वीडियो - हर्ष फायरिंग के दौरान हुई कैमरामैन की मौत
कैमरामैन की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि भीड़भाड़ से निकलकर एक फोटोग्राफर दूर जाकर फोटो लेने का प्रयास कर रहा है. उसी दौरान हर्ष फायरिंग होती है और उसे गोली लगती है. जिसके बाद वह कैमरा लेकर जमीन पर गिर जाता है. समस्तीपुर: शादी में जमकर हुई हर्ष फायरिंग, कैमरामेन की मौत, वीडियो वायरल
सामने आया हर्ष फायरिंग का वीडियो
हर्ष फायरिंग के दौरान हुई कैमरामैन की मौत का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि भीड़भाड़ से निकलकर कैमरामैन दूर जाकर फोटो लेने का प्रयास कर रहा है. उसी दौरान हर्ष फायरिंग होती है और उसे गोली लगती है. जिसके बाद वह कैमरा लेकर जमीन पर गिर जाता है. कैमरामैन के जमीन पर गिरने के बाद शादी में खलबली मच जाती है.
पुलिस अधीक्षक ने जारी किया फरमान
वहीं इस मामले को लेकर एसपी विकास वर्मन ने फरमान जारी किया है कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति के आर्म्स लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. साथ ही बाराती और सराती दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह आदेश जिले के सभी थानो में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि शादी समारोह में आर्म्स लहराना कानूनन अपराध है. उन्होंने कहा कि कहीं भी हर्ष फायरिंग की सूचना मिलती है तो बाराती और सराती पर कार्रवाई करते हुए जिस व्यक्ति के नाम से आर्म्स का लाइसेंस है. उन पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए, उनके आरंभ के लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा.