बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामचंद्र पासवान के निधन के बाद खाली हुई लोकसभा सीट पर नवंबर में हो सकते हैं उपचुनाव,तैयारियां शुरू

निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के कुल 1700 मतदान केंद्रों पर ईवीएम के लिए 2100 और वीवी पैट के लिए 2250 पावर पैक भेजे हैं.

समस्तीपुर लोकसभा सीट

By

Published : Aug 13, 2019, 11:50 PM IST

समस्तीपुर: जिले के पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद खाली हुई लोकसभा सीट पर नवंबर में उपचुनाव हो सकते हैं. सूत्रों केअनुसार उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.गौरतलब है की प्रशासनिक तैयारियों के बाद उपचुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. वहीं, समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव के साथ ही बिहार की कई खाली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे.

23- समस्तीपुर लोकसभा

निर्वाचन आयोग 2250 पावर पैक भेजे

चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को ईवीएम और वीवी पैट को लेकर जरूरी चीजें भी उपलब्ध करा दी हैं. आयोग ने उपचुनाव के मद्देनजर इस सीट के कुल 1700 मतदान केंद्रों पर ईवीएम के लिए 2100 और वीवी पैट के लिए 2250 पावर पैक भेज दिए हैं. इसके अलावे वीवी पैट को लेकर पेपर रोल भी भेजा गया है. वहीं, नवंबर में उपचुनाव की संभावना जताई जा रही है.

समस्तीपुर लोकसभा सीट पर नवंबर में हो सकते हैं उपचुनाव

रामचंद्र पासवान के निधन के बाद खाली हुई सीट

बता दें कि समस्तीपुर से लोजपा सांसद और रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान का बीते 21 जुलाई को दिल्ली में निधन हो गया था. इसके बाद ही यह सीट खाली हुई है, जिसपर नवंबर में उपचुनाव होंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details