समस्तीपुर: जिले में उपचुनाव को लेकर काउंट डाउन शुरू हो गया है. नामांकन को लेकर मात्र एक दिन ही बचा है. लेकिन चुनावी जंग में आखिर महागठबंधन की क्या भूमिका होगी? जंग में एनडीए के सामने कौन सा योद्धा ताल ठोकेगा? इन बातों पर जिले की सियासत में पूरी तरह से माथापच्ची मची हुई है.
गौरतलब है कि महागठबंधन के अंदर कांग्रेस नेता अशोक कुमार के नामों पर चर्चा जरूर की जा रही है. लेकिन जिस तरह महागठबंधन के अंदर सभी दलों में माथापच्ची हो रही है. उसके चलते कुछ भी साफ नहीं दिख रहा है.
महागठबंधन पर संशय के बादल
जिले में होने वाले उपचुनाव को लेकर महागठबंधन के अंदर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. आखिर यहां महागठबंधन की भूमिका क्या होगी? गठबंधन का कौन सा दल एनडीए के खिलाफ खड़ा होगा? जिस तरह सूबे के सियासत में महागठबंधन के सभी शीर्ष नेता अपना राग अलाप रहे हैं, उससे लग रहा है कि होने वाले उपचुनाव में कहीं महागठबंधन के दो दल ही आमने-सामने न खड़े हो जाएं.
उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार और दल को लेकर बैठक 'जल्द ही साफ होगी तस्वीर'
वहीं, एनडीए उपचुनाव की तैयारी में जुट गया है. दल और चेहरे लगभग साफ हैं. लेकिन कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व के एलान का इंतजार कर रहे हैं. वैसे महागठबंधन और एनडीए से जुड़े नेताओं का मानना है कि जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी. सभी पार्टियों में बैठक का दौर चल रहा है. वहीं, लोजपा नेता ने कहा कि दल और नाम दोनों तय है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है.