समस्तीपुर: जिला मुख्यालय में ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न जगहों पर दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की. इस दौरान कई बाइक सवारों के चालान काटे गये. वहीं, लोगों से हेलमेट लगाने की अपील भी की गई़.
समस्तीपुर में चला सघन चेकिंग अभियान, ट्रैफिक पुलिस ने जमकर काटा चालान - दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग
चेकिंग कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर जरूरी कागजातों की जांच की जाती है.
चालकों से वसूला गया जुर्माना
जिला परिवहन विभाग और समस्तीपुर पुलिस की तरफ से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग अभियान के तहत शनिवार को डीएम कार्यालय के मुख्य गेट के सामने दोपहिया वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान बिना हेलमेट और यातायात से जुड़े कागजात नहीं होने पर कई चालकों से जुर्माना वसूल किया गया.
हेलमेट को लेकर किया जागरूक
चेकिंग कर रहे अधिकारी ने बताया कि समय-समय पर चेकिंग आभियान चलाकर जरूरी कागजातों की जांच की जाती है. वहीं, सड़को पर सुरक्षित यातायात के मद्देनजर हेलमेट जैसी जरूरी चीजों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाता है.