समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव जारी (Crime In Samastipur) है. यहां पर एक बार फिर से गोलीबारी हुई (Firing In Samastipur) है. जिले के खानपुर थाना इलाके के रेवला गांव में अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसायी के मुंशी को गोली मार दी. आनन-फानन में घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर डीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें - समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, NH 28 पर फेंका मिला शव
समस्तीपुर में फायरिंग : जानकारी के अनुसार, गल्ला व्यवसायी के मुंशी राम कुमार राय अपने सहयोगी श्रवण कुमार के साथ बाइक से खानपुर इलाके में तगादा करने गए थे. तगादा कर लौट रहे थे. जैसे ही रेवला गांव के पास पहुंचे, घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार (Businessman Shot In Samastipur) दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौरे तो मौके से अपराधी फरार हो गए. इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
DMCH किया गया रेफर :जख्मी हालत में राम कुमार को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. मृतक राम कुमार राय सारी गांव के रहने वाले बताए गए हैं. सूचना पर हजारों की संख्या में लोग निजी नर्सिंग होम पहुंच गए.
घटना की सूचना की पुलिस को दी गयी. मामले को लेकर सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी ने बताया, ''घटना की सूचना मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. इनके पास कितना रकम था इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.''