बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाने के लिए बस सेवा शुरू - vehicle koshang made at Shri Krishna High School

दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों और छात्रों के आगम को लेकर जिले में परिवहन विभाग की ओर से बस सेवा बहाल की गई है. इसके लिए वाहन कोषांग बनाया गया है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : May 8, 2020, 6:11 PM IST

समस्तीपुर:लॉकडाउन के कारण यातायात के सभी साधन बंद थे. इसी कारण से जिले में भी सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन प्रवासी मजदूरों के आगम को लेकर परिवहन विभाग की ओर से बसों का परिचलान शुरू किया गया है.

श्री कृष्ण उच्च विद्यालय में बनाया गया वाहन कोषांग

वाहन कोषांग का निर्माण

बता दें कि कोटा और दूसरे राज्यों से आ रहे छात्र और मजदूरों को स्टेशन से क्वॉरेंटाइन सेंटर तक लाने के लिए बस सेवा बहाल की गई है. इसके लिए जिले के जितवारपुर प्रखंड के श्री कृष्ण उच्च विद्यालय परिसर में वाहन कोषांग बनाया गया है. इस वाहन कोषांग का मॉनिटरिंग खुद परिवहन पदाधिकारी करते हैं. वहीं, वाहन कोषांग में ड्राइवरों और खलासी के रहने और खाने का उचित व्यवस्था की गई है.

परिवहन विभाग ने शुरू किया बस सेवा

वाहन कोषांग में बाहर से आने वालों की होती है स्क्रीनिंग

इसके अलावे इस स्कूल में बाहर से आने वाले लोगों को लाया जाता है. जहां डॉक्टरों की टीम उन सभी लोगों की स्क्रीनिंग करती है. फिर बस के जरिए लोगोंं को उनके प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया जाता है. जहां उसे 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. फिर उसके बाद उसे घर जाने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details