समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना (Samastipur Road Accident) में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला जिले के दलसिंहसराय थाना (Samastipur Dalsinghsarai Police Station) क्षेत्र के एनएच-28 का है. यहां यात्री बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें चार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी. आनन-फानन में लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें -सीतामढ़ी में स्कॉर्पियो ने 3 मजदूरों को रौंदा, 2 की घटना स्थल पर मौत, तीसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
यात्री बस ने ट्रक को मारी टक्कर: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डढ़िया बेलार गांव से दाह संस्कार को लेकर बेगूसराय जिले के तेघरा स्थित अयोध्या घाट गए हुए थे. वहीं दाह संस्कार के बाद वापस लौटने के क्रम में दलसिंहसराय एनएच-28 पर ढेपुरा होटल के पास अनियंत्रित बस चालक ने सड़क के किनारे ट्रक में टक्कर मार दी. बस में सवार 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जबकि आधे दर्जन लोगों की हालत गंभीर है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जुटने लगी. लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी को घायलों को इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.