बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोसड़ा से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित होकर कोचिंग क्लास में घुसी, कई बच्चे हुए घायल

बस के अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार होने से कई बच्चे घायल हो गए. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. घटना से गांव के लोगों में दहशत का महौल है.

samastipur
samastipur

By

Published : Sep 2, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 4:57 PM IST

समस्तीपुरः जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. घटना अंगार थाना क्षेत्र के डिहुली गांव के पास की है. बस अनियंत्रित होकर एक कोचिंग में जा घुसी. जिससे वहां मौजूद कई बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद चालक और कर्मी बस छोड़कर फरार हो गए. घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

कई बच्चे हुए घायल
जानकारी के अनुसार बस रोसड़ा से दिल्ली जा रही थी. बस सवारी को लेकर जैसे ही अंगार थाना क्षेत्र के डिहुली गांव के पास पहुंची ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और गाड़ी एक कोचिंग में जा घुसी. कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जब तक कुछ समझ पाते कई बच्चे घायल हो गए.

अनियंत्रित बस कोचिंग में घुसी

सभी यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे. लोग घायल बच्चों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले गये. जहां इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई. सूचना मिलने पर अंगार थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने बस में बैठे सभी यात्री को सुरक्षित निकाल कर दूसरे वाहन से भिजवाया.

लोगों में दहशत का माहौल
पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. साथ ही बस के ड्राइवर और अन्य कर्मी की तलाश कर रही है. बस में रखे ओनर बुक के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है. घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details