बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः प्रतापपुर गांव में मिला युवक का अधजला शव, 2 दिनों से था लापता - samastipur news

प्रतापपुर गांव में एक युवक का अधजला शव मिला है. मृतक की पहचान कर्पूरी गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले युवक बाजार के लिए निकला था. जिसके बाद से वो लापता था.

samastipur
युवक का अधजला शव

By

Published : Dec 17, 2019, 8:49 PM IST

समस्तीपुरः जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का है. जहां 22 साल के एक युवक का अधजला शव मिला है. युवक के हाथ की अंगूठी और कड़े से शव की पहचान की गई.

2 दिन पहले बाजार के लिए निकला था युवक
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरी गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि राहुल 2 दिन पहले घर से बाजार के लिए निकला था. जिसके बाद वो घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद मुफस्सिल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की छानबीन कर रही पुलिस
नगर थाना दरोगा रघुराय ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं युवक के गांव में घटना से मातम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details