समस्तीपुर: बिहार के कई जिलों में अभी भी बाढ़ की स्थिति (Flood Situation in Bihar) बनी हुई है. कई जगहों पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर (Rivers Above Danger Mark) बह रही है. वहीं, बिहार के समस्तीपुर में कुछ दिनों के राहत के बाद फिर से बूढ़ी गंडक नदी (Budhi Gandak River) में जलस्तर बढ़ने लगा है. गंडक ने फिर से रौद्र रूप धारण कर लिया और फिर से खतरे का निशान पार कर लिया है. नदियों के जलस्तर में हो रहे इजाफे से कई स्थानों पर कमजोर तटबन्धों पर दवाब बढ़ा है और फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
ये भी पढ़ें -बिहार के इन 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट, वज्रपात के साथ भारी बारिश की आशंका
शहर के करीब से गुजरती बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में दुबारा इजाफा होने लगा है. आपदा प्रबंधन शाखा की जारी रिपोर्ट के अनुसार बूढ़ी गंडक नदी खतरे का निशान पार कर लिया है. 45.73 मीटर खतरे का निशान है. सोमवार को जारी आंकलन के अनुसार इसका जलस्तर 46.10 रिकॉर्ड किया गया है. बहरहाल जलस्तर इजाफे के साथ कई स्थानों पर तटबन्धों पर दबाव बढ़ने लगा है. तटबंध के अंदर बने मकान दोबारा पानी में डूबने लगे हैं.