बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: मास्क लगाकर भाई-बहन ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व

कोरोना महामारी को देखते हुए समस्तीपुर जिले में मास्क पहनकर लोगों ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व पर भी बाढ़ और कोरोना का असर दिखा.

समस्तीपुर:  मास्क लगाकर भाई-बहन ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व
समस्तीपुर: मास्क लगाकर भाई-बहन ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व

By

Published : Aug 3, 2020, 8:11 PM IST

समस्तीपुर:कोरोना महामारी को देखते हुए जिले में मास्क पहनकर लोगों ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. रक्षाबंधन पर्व को लेकर लोगों में काफी खुशी देखी गई. भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के इस त्यौहार में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी. साथ ही उसके जीवन के लिए मंगल कामना की.

बता दें कि श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. रक्षाबंधन में राखी का सबसे अधिक महत्व होता है. रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार को मजबूत बनाता है. रक्षाबंधन के पर्व की मान्यता है कि इस दिन भाई अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेकर हमेशा उसकी रक्षा करता है. यही नहीं आज के दिन ब्राह्मणों द्वारा भी सभी लोगों को राखी बांधी जाती है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.

बाढ़ और कोरोना के कारण रक्षाबंधन का पर्व प्रभावित
गौरतलब है कि कोरोना महामारी का असर भाई-बहन के पवित्र पर्व पर भी दिखा. जिले के विभिन्न जगहों पर भाई-बहन मास्क लगाकर इस पर्व को मनाया. वहीं, बिहार के कई जिलों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए इस पर्व में भाई-बहन नहीं शामिल हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details