बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में महज दो थानों के पास ही है ब्रेथ एनालाइजर मशीन, ऐसे में कैसे होगी शराबियों की पहचान? - etv bharat

समस्तीपुर में शराबियों को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज बन गया है. समस्तीपुर के दो थानों के पास ही ब्रेथ एनालाइजर मशीन (Breath analyzer machine is in only two police stations of Samastipur) हैं, अन्य थानों की मशीन खराब पड़ी है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि संसाधन के अभाव में कैसे पुलिस शराबबंदी का पालन कराएगी. क्या पुलिस जिले में मुंह सूंघकर ही शराबियों की पहचान करेगी. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में शराबबंदी
बिहार में शराबबंदी

By

Published : Mar 12, 2022, 3:20 PM IST

समस्तीपुर:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को जमीन पर सख्ती से लागू करने को लेकर जहां सूबे के सीएम नीतीश कुमार सख्त है. वहीं, शायद उनकी मशीनरी इसको लेकर कुछ खास गंभीर नहीं है. समस्तीपुर जिले में पुलिस के लिए शराबियों को पकड़ना बड़ा चैलेंज बन गया है. सूत्रों की माने तो समस्तीपुर के दो थानों के पास ही ब्रेथ एनालाइजर मशीन है. दरअसल, एक के बाद एक इन थानों की मशीन खराब हो गई है. कई थानों में तो बिना इस्तेमाल ही यह मशीन खराब हुआ.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में खाकी दागदार! पहली बार नहीं जब पुलिस वालों को जाना पड़ा जेल, लंबी है फेहरिस्त

दरअसल, पुलिस सूत्रों की माने तो जिले में महज दो थानों के पास ही ब्रेथ एनलाइजर मशीन बची है. बहरहाल, यह बताने की जरूरत नहीं है कि कैसे पुलिस इस तरह की मामले की जांच कर रही है. वैसे विभागीय सूत्रों के अनुसार मुसरीघरारी व कल्याणपुर थाना के पास ही वर्तमान में चालू अवस्था में यह मशीन है. जानकारी के अनुसार सभी थानों ने अपने यहां के खराब ब्रेथ एनलाइजर मशीन को संबंधित विभाग के पास ठीक कराने को लेकर जमा किया है. मशीन के अभाव में शराबियों की जांच कैसे संभव है, यह बड़ा प्रश्न है. वहीं, कई मामलों में पुलिस संबंधित थानों से मांग कर काम चला रही है.

बता दें कि बिहार के सभी जिलों में पुलिस प्रशासन होली पर होने वाले हुड़दंग को लेकर अलर्ट मोड पर है. बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) है. ऐसे में होली पर्व में शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस काफी एक्टिव मोड में काम कर रही है. पुलिस की ओर से लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में समस्तीपुर में संसाधन के अभाव में पुलिस शराबबंदी का पालन कैसे कराएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT AP

ABOUT THE AUTHOR

...view details