बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादीशुदा प्रेमिका के इश्क ने ली जान, उसने कहा- मत भरो मेरी मांग, फिर लगा दी छलांग - death love affairs

समस्तीपुर जिले में एक प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरने की कोशिश की. इससे आहत होकर प्रेमिका ने बाढ़ के पानी में छलांग लगा दी. उसे बचाने के लिए प्रेमी भी पानी में कूद गया. स्थानीय लोगों ने लड़की की जान बचा ली. पढ़ें पूरी खबर.

Boyfriend death in saving girlfriend
प्रेमिका को बचाने में प्रेमी की मौत

By

Published : Aug 18, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 9:06 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर(Samastipur) जिले में शादीशुदा प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरने की कोशिश में एक प्रेमी की मौत हो गई. प्रेमी ने जबरदस्ती प्रेमिका की मांग में सिंदूर डालने की कोशिश की. इससे नाराज प्रेमिका बाढ़ के पानी में कूद गई. उसे बचाने के लिए प्रेमी ने भी पानी में कूद गया. स्थानीय लोगों ने प्रेमिका को तो बचा लिया, लेकिन प्रेमी की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- मसौढ़ी हत्या कांड: प्रेमिका से शादी नहीं होने पर गुस्साए प्रेमी ने युवक को उतारा मौत के घाट

घटना पटोरी थाना (Patori Police Station) क्षेत्र के माधो गांव के कलकलिया पुल पर घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक वैशाली जिला के महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव का अवनीश कुमार है. 24 साल के अवनीश का प्रेम संबंध मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र की एक लड़की से था. उसकी शादी हो गई थी. माता-पिता की मौत के बाद लड़की अपने ननिहाल में रह रही थी.

अवनीश दिल्ली में रहकर नौकरी करता था. वह अपने गांव आया था. उसने फोन पर प्रेमिका से बात की और उसे मोहद्दीनगर बाजार बुलाया. मां से मिलाने की बात कहकर उसने प्रेमिका को अपनी बाइक पर बैठा लिया. रास्ते में सरहद माधव गांव के पास कलकलिया पुल पर अवनीश रुक गया और प्रेमिका से शादी करने की बात कहने लगा.

प्रेमिका ने इनकार किया तो अवनीश ने जबरदस्ती उसकी मांग में सिंदूर डालने की कोशिश की. इससे आहत होकर प्रेमिका ने बाढ़ के पानी में छलांग लगा दिया. उसे बचाने के लिए प्रेमी भी पानी में कूद गया. स्थानीय लोगों ने प्रेमिका की जान बचा ली, लेकिन प्रेमी की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पटोरी थाना की पुलिस आई और प्रेमी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस प्रेमिका को थाना ले गई और उससे पूछताछ की गई.

"मामले की जांच की जा रही है. मृतक के परिजन सूचना मिलने के बाद थाना पहुंचे हैं. उनसे जानकारी ली गई है. लड़की से भी घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई है."- मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, पटोरी थाना

यह भी पढ़ें- प्रेमिका के बेडरूम में दफन मिली प्रेमी की लाश, हत्या के बाद हुई थी जलाने की कोशिश

Last Updated : Aug 18, 2021, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details