बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: चारा लाने गये युवक की डूबने से मौत, गांव में मचा कोहराम - समस्तीपुर में युवक की मौत

समस्तीपुर में चारा लाने गये युवक की डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया है. युवक पशु के लिए चारा लाने गया था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.

samastipur
युवक की डूबने से मौत

By

Published : Aug 9, 2020, 3:55 PM IST

समस्तीपुर:जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढरहा गांव निवासी सोनी लाल दास के 16 वर्षीय बेटे राजीव दास की डूबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार राजीव दास सुबह लगभग 6 बजे पशु के लिए चारा काटने के लिए गया था. इसी दौरान पैर फिसल जाने के क्रम में गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़
पानी में जाल खोलने गए मछुआरों ने युवक को देख कर उसे पानी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद लोगों ने रोसरा थाना को इसकी सूचना दी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
रोसड़ा थाना के एसआई राजीव रंजन ने अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

गांव में मातमी सन्नाटा
युवक की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. बता दें लगातार बारिश और बाढ़ के पानी से लोग प्रभावित हैं. पशु के चारा की तलाश में लोग यहां-वहां भटक रहे हैं. इसी क्रम में पशु का चारा लाने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details