समस्तीपुर: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सजग और सतर्क है. प्रतिदिन इस मामले को लेकर जिलाधिकारी वीसी के माध्यम से सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से स्थिति का जायजा ले रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के बॉर्डर को सील करते हुए पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है.
समस्तीपुर से सटे बॉर्डर हुए सील, पुलिस की बढ़ाई गई तैनाती
बेगूसराय में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण समस्तीपुर जिला प्रशासन ने समस्तीपुर से जुड़ने वाले बॉर्डर को सील कर दिया है. साथ ही पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.
जानकारी के अनुसार बेगूसराय में कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने के बाद समस्तीपुर जिला प्रशासन जहां बेगूसराय से लगने वाली सभी बॉर्डर को सील कर दिया है. वहीं, चेक पोस्ट बनाते हुए पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. दूसरी ओर मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर आने वाली एनएच-28 के बॉर्डर को भी सील करते हुए पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. ताकि कोई भी लोग अवैध तरीके से बॉर्डर पार का समस्तीपुर ना पहुंच सके. इसको लेकर चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी के रहने और पीने के पानी और शौचालय की भी व्यवस्था की गई है. ताकि ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो सके. इसके साथ ही चार सदस्यीय डॉक्टरों की टीम की तैनाती भी की गई है. जो बॉर्डर पर आने वाले लोगों का कोरोना जांच कर और उनका डाटा तैयार की जा सके.
बंगरा थाना क्षेत्र हुआ सील
बता दें कि बंगरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर बॉर्डर को सील करते हुए चेक पोस्ट बनाया गया है. वहां पर तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है. साथ ही मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है. इसका साथ ही डॉक्टर की टीम की भी तैनाती हुई है जो आने वाले लोगों का स्वास्थ्य जांच करते हुए उनका डेटा तैयार कर रहे हैं. यह डेटा जिला प्रशासन को भेजा जा रहा है.