समस्तीपुर: लोकसभा उपचुनाव में पहली बार सी-विजिल और सुविधा ऐप का इस्तेमाल होगा. रैली, सभा, रोड शो, नुक्कड़ नाटक, वाहन, जुलूस आदि की अनुमति के लिए सुविधा ऐप पर आवेदन करना होगा. हालांकि इसका इस्तेमाल सिर्फ समस्तीपुर विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर किया जायेगा.
होगा बूथ हेल्पलाइन ऐप का इस्तेमाल
बता दें कि निर्वाचन आयोग लोकतंत्र महापर्व के दौरान निष्पक्ष चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए लगातार प्रयासरत रहा है. इसी कड़ी में इस उपचुनाव में पायलट प्रोजेक्ट के तहत बूथ हेल्पलाइन ऐप का इस्तेमाल समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में किया जाएगा. हालांकि इसका इस्तेमाल समस्तीपुर विधानसभा के सभी 269 मतदान केंद्रों पर होगा. जानकारी के अनुसार इस बूथ ऐप की सहायता से जहां मतदाताओं को अपने मताधिकार के दौरान काफी सहूलियत होगी. वहीं, मतदानकर्मियों का समय भी बचेगा.
उपचुनाव में इस्तेमाल होगा बूथ ऐप क्या है इस ऐप की उपयोगिता?
बूथ ऐप के जरिए मतदाता घर बैठे क्यूआरटी कोड युक्त पर्ची स्कैन करके अपने मतदान संबंधी सभी जानकारियां तुरंत प्राप्त कर पाएंगे. निर्वाचन अधिकारी को ऐप के माध्यम से फर्जी वोटिंग की सटीक जानकारी मिलेगा, इतना ही नहीं ऐप के जरिये मतदान केंद्र से किसी भी विकट परिस्थिति की जानकारी संबंधित अधिकारी को भेजना भी संभव होगा.
लोकसभा उपचुनाव में इस्तेमाल होगा बूथ ऐप संबंधित अधिकारी मतदान केंद्रों पर होंगे मौजूद
गौरतलब है कि क्यूआरटी कोड वाले मतदान पर्ची और बूथ ऐप के जरिये फर्जी वोट पर जहां पूर्ण लगाम लगेगा. वहीं, मतदान केंद्रों पर लगने वाली लंबी कतार के कारण दूर होते मतदाताओं को बूथ ऐप की सहायता से काफी सहूलियत भी मिल सकेगी. बता दें कि पहली बार इस्तेमाल हो रहे इस बूथ ऐप को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर इससे संबंधित एक-एक अधिकारी मौजूद रहेंगे.