समस्तीपुर:प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को वक्त पर सभी किताबें मिल सकें, इसको लेकर समस्तीपुर (Samastipur) में पुस्तक क्रय मेला (Book Purchase Fair) आयोजित हो रहा है. सभी प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्रों पर इसको लेकर वक्त का निर्धारण कर दिया गया है. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के अनुसार 30 सितंबर तक इस क्रय मेले के माध्यम से क्लास 1 से 8 तक के बच्चे या उनके अभिवावक पुस्तक के लिए डिमांड देंगे. वहीं, क्लास के अनुसार लाभार्थी छात्रों के बीच किताब का वितरण किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 7 साल में भी पूरी नहीं की 13120 पदों पर बहाली, BSSC पर उठे सवाल
क्लास एक से आठ तक के छात्रों के लिए किताबों का मूल्य भी निर्धारित किया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार वर्ग एक की सभी पुस्तकें 160 रुपये, दो की 180 रुपये, क्लास तीन की 130 रुपये, वर्ग चार व पांच की 150-150 रुपये, छह की 280 रुपये, सात की 340 रुपये व वर्ग आठ की पुस्तकें 365 रुपये में मिलेंगी.
गौरतलब है कि इस पुस्तक क्रय मेले के जरिये सभी बच्चे पुस्तक प्राप्त करें, इसको लेकर सभी एचएम को जरूरी निर्देश दिये गये हैं. वहीं, एचएम अपने स्कूल के सभी क्लास टीचर यह प्रमाणपत्र लेंगे कि उनके वर्ग के सभी बच्चों के पास सभी पुस्तकें उपलब्ध हो गयी हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में अजब-गजब खेल! जन्म से पहले ही स्कूल में बच्चों का कर लिया एडमिशन, अब दे रहे FIR की धमकी