बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: गंडक में डूबी महिला का नहीं मिला शव, बेटे ने पुतले का किया अंतिम संस्कार - गंडक में डूबी महिला का नहीं मिला शव

समस्तीपुर में गंडक नदी (Gandak river in Samastipur) में नहाने गई महिला गहरे पानी में जाने के कारण डूब गई. ग्रामीणों और एनडीआरएफ के टीम की छानबीन के बाद भी महिला का पता नहीं चल सका. अब उसके बेटे ने पुतले का अंतिम संस्कार किया है. पढ़ें...

महिला का शव
महिला का शव

By

Published : Sep 17, 2022, 8:38 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां गंडक नदी में डूबने के सप्ताह भर बाद भी महिला का पता नहीं चल पाने के कारण महिला के परिजनों ने उसके पुतले का अंतिम संस्कार कर दिया. मामला समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन पंचायत (Shobhan Panchayat of Khanpur police station In Samastipur) का है. जहां एक महिला बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान डूब गई थी.

ये भी पढ़ें-वैशाली: तालाब में नहाने के दौरान डूबने से 2 बच्चों की मौत, 2 की बची जान

गहरे पानी में चले जाने से हुआ था हादसा:जानकारी के मुताबिक शोभन पंचायत के ताराकांत झा की पत्नी मिथलेश देवी बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गई थी. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चली गई. महिला के डूबने की खबर सुनते ही ग्रामीणों और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर उनकी खोजबीन में जुट गए. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कुछ पता नहीं चल पाया.

हिंदू रीति रिवाज से किया दाह संस्कार:ग्रामीणों और एनडीआरएफ की टीम (Villagers and NDRF team) की लगातार छानबीन के बाद भी जब महिला का कुछ पता नहीं चला. तब थक हार कर गायब महिला के पुत्र कृष्ण कुमार झा ने उनका पुतला बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया. महिला का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज (Hindu customs) के अनुसार किया गया. जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-गहरे पानी में बच्चे को खींच ले गया मगरमच्छ, क्षत-विक्षत शव बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details