समस्तीपुर: जिले में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर खुलेआम अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है. जहां खेत में एक महिला का शव बरामद हुआ है. महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
समस्तीपुर: महिला का शव खेत से बरामद होने पर इलाके में सनसनी, दुष्कर्म की आंशका - इलाके में सनसनी
परिजनों के मुताबिक मृतिका गुरुवार की रात शौच के लिए घर से निकली थी. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो खेत में महिला का शव बरामद हुआ. महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
![समस्तीपुर: महिला का शव खेत से बरामद होने पर इलाके में सनसनी, दुष्कर्म की आंशका samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5361520-thumbnail-3x2-patna.jpg)
हत्या कर शव को खेत में फेंका
बता दें कि इलाके के लोगों ने महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है. लोगों के मुताबिक महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया गया. वहीं, परिजनों के मुताबिक मृतिका गुरुवार रात शौच के लिए घर से निकली थी. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तो महिला का शव खेत में बरामद हुआ.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
खेत में शव मिलने की सूचना से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, महिला का शव देखने के लिए घटनास्थल पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.