समस्तीपुर:उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर से 7 दिन पूर्व लापता नौवीं की छात्रा का शव बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार सातनपुर रायटोल की रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा अंबिका सोनी घर से सामान लेने के लिए 2 फरवरी को निकली थी. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी परिजनों ने काफी खोजबीन किया. कहीं पता नहीं चलने के बाद गांव के ही 3 युवकों पर लापता करने का आरोप लगाते हुए उजियारपुर थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़ें: भागलपुर: तालाब किनारे मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका
बहिचोर में मिली किशोरी का शव
मंगलवार को उजियारपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि बहिरचोर में एक युवती का शव पड़ा हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव की शिनाख्त होने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों द्वार मामले में गांव के ही कुछ युवकों पर साजिश के तहत अपहरण कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है.
यह भी पढे़ं: अमिताभ दास ने DGP को लिखा पत्र- 'मंत्री लेसी सिंह के घर में है AK-47 का जखीरा'
पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही. मामले में लिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी