समस्तीपुर: करेह नदी में 20 से 25 लोगों से भरी नाव पलटी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - करेह नदी में नाव पलट गई
करेह नदी में नाव पलट गई जिसमें 3 लोग अब भी लापता है. फुहिया घाट से बिथान जा रहे थे लोग. नाव में 20 से 25 लोग सवार थे.

Kareh river
समस्तीपुर: जिले में एक बड़ा नाव हादसा हो गया है. करेह नदी में नाव पलट गई. इस नाव में 20 से 25 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों की मदद से नाव सवार लोगों को बचाया गया. हालांकि 3 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट
- फुहिया घाट से बिथान जा रहे थे लोग.
- मेडिकल टीम के देर से पहुंचने से लोगों में आक्रोश.
- बिथान थाना क्षेत्र के फुहिया घाट की घटना.
- 20 से 25 लोग नाव में सवार थे.