समस्तीपुर:नेपाल के तराई में हुई भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर है. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब है. वहीं, कई इलाके में तो चारों ओर पानी से घिरे रहने के कारण लोग निजी नाव से आवागमन कर रहे हैं. ओवरलोडिंग की वजह से हादसे के शिकार होते रहते हैं. वहीं, कल्याणपुर के जटमलपुर में तटबंध से गांव जा रहे लोगों की नाव पानी में पलट गई. पानी में डूबने की वजह से दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
समस्तीपुर: तटबंध से गांव जा रही नाव नदी में पलटी, 2 की स्थिति नाजुक - बीच नदी में पलटी नाव
कल्याणपुर के जटमलपुर में तटबंध से पशु का चारा लेकर लौट रहे किसानों की बीच नदी में नाव पलट गई. जिसकी वजह से नाव में सवार 7 लोग पानी में गिर गए. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाल लिया गया. लेकिन 2 लोगों को 2 लोगों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
बीच नदी में पलटी नाव
वहीं, संबंध में सीओ अभय पद दास ने बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से नाव डूबने की जानकारी मिली थी. हालांकि सूचना मिलते ही एनडीआरएफ टीम को भेजा दिया गया. लेकिन इससे पहले पहले ही स्थानीय लोगों की ओर से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने कहा कि कल्याणपुर क्षेत्र में बागमती नदी के बाढ़ के पानी से आई बाढ़ के कारण 2 दर्जन से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. बाढ़ के कारण हजारों लोग गांव में फंसे हुए हैं. जो नाव के सहारे किसी तरह अपना रात गुजार रहे है.
2 लोगों की स्थिति नाजुक
बता दें कि तीरा पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने जटमलपुर तटबंध से तीरा गांव के लिए नाव से अपने मवेशियों के चारा लेकर आ रहे थे. तभी तटबंध से कुछ दूरी पर जाकर नाव तेज हवा चलने के कारण पानी में पलट गई. जिसमें बैठे 7 लोग पानी में डूबने लगे. हालांकि शोर सुनकर आस-पास से गुजर रहे नाविक मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया. सभी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए कल्याणपुर की निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. वही ग्रामीणों के अनुसार दो लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. जिसकी पहचान तीरा पंचायत के वार्ड 5 निवासी स्वर्गीय रामचंद्र राय की पत्नी उर्मिला देवी और राजु राय के 14 वर्षीय पुत्री रेनू कुमारी के हुई है.