बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधे दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी

जमीनी विवाद का मामला कई सालों से न्यायालय में लंबित है. लेकिन गांव के ही गणेश महतो ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें घर की महिलाओं को भी पीटा गया. बताया जाता है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है और बाहर से अपराधी मंगवा कर इस घटना को अंजाम दिया है.

जमीनी विवाद पर दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Aug 19, 2019, 7:09 PM IST

समस्तीपुर: जिले में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में आधे दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल करवाया गया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

मामला न्यायालय में है लंबित
जानकारी के मुताबिक मामला जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के पटोरी गांव का है. जहां गांव के कृष्ण कुमार जमीन पर विगत कई सालों से झोपड़ी बनाकर रहते आ रहे हैं. वहीं, इस जमीन पर गांव के गणेश महतो की कई वर्षों से नजर है. दोनों इस जमीन पर अपना मालीकाना हक जताते हैं. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में कई सालों से विवाद चलता आ रहा था. मामला अभी न्यायालय में लंबित है.

मारपीट में जख्मी लोग

मारपीट में कई महिलाएं भी घायल
पीड़ित परिवार का आरोप है कि जमीनी विवाद का मामला कई सालों से न्यायालय में लंबित है. लेकिन गांव के ही गणेश महतो ने अचानक हमला कर दिया. जिसमें घर की महिलाओं को भी पीटा गया. बताया जाता है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है और बाहर से अपराधी मंगवाकर इस घटना को अंजाम दिया है.

घटना के बाद दहशत में पीड़ित परिवार

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, इस मामले पर एसपी विकास वर्मन का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. दोनों पक्षों की तरफ से हसनपुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन गहनता से कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details