बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM के जन्मदिवस के मौके पर BJP युवा मोर्चा ने किया ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन - जिलाध्यक्ष गुंजन मिश्रा

सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग के भवन में भारत के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस सप्ताह को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. जिसमें संगठन से जुड़े युवा कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट कर जन्म दिवस सप्ताह में अपनी भागीदारी दे रहे हैं.

ब्लड डोनेशन कैंप

By

Published : Sep 15, 2019, 3:13 PM IST

समस्तीपुर: जिले के सदर अस्पताल में बीजेपी युवा मोर्चा ने पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. जिसका विधिवत उद्घाटन बीजेपी के जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर किया. जिसके बाद युवा मोर्चा के की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत की गई.

देखिए खास रिपोर्ट

भाग ले रहे कार्यकर्ता
सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग के भवन में भारत के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस सप्ताह को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. जिसमें संगठन से जुड़े युवा कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट कर जन्म दिवस सप्ताह में अपनी भागीदारी दे रहे हैं.

रक्त दान करते कार्यकर्ता

क्या कहते हैं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष?
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुंजन मिश्रा ने ब्लड डोनेट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खून की कमी से कई लोगों की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के लोग हो, रक्त दान करने में पीछे हटना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा की ओर से शिविर का आयोजन किया गया है. लोगों से आग्रह है कि बढ़ चढ़ कर ब्लड डोनेट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details