समस्तीपुर:बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरजेडी कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी इसलिए साथ हैं क्योंकि दोनों बेल पर हैं. जबकि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार जी बिहार के युवाओं और प्रदेश के विकास के लिए एक साथ हैं. तेजस्वी सूर्या ने समस्तीपुर में बीजेपी जिला कार्यालय में बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक में शामिल होने के बाद महागठबंधन पर जमकर हमला बोला.
समस्तीपुर में BJP युवा मोर्चा की बैठक, तेजस्वी सूर्या ने महाठबंधन पर बोला सियासी हमला - समस्तीपुर लेटेस्ट न्यूज
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना भी साध रही है. बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक में शामिल सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला.
आरजेडी गठबंधन पर निशाना
आरजेडी गठबंधन की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में ही 10 लाख युवाओं को रोजगार दिए जाने की घोषणा पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि 15 साल तक बिहार में इनकी सरकार थी. उस दौरान के विकास के कार्यों को सब लोग जानते हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ हस्ताक्षर अभियान चलाने से रोजगार का सृजन नहीं हो सकता है. यह सिर्फ चुनावी वादे हैं. कांग्रेस और आरजेडी के सभी बड़े नेता भ्रष्टाचार में शामिल हैं.
पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी एनडीए
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि आगामी चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. इस चुनाव प्रचार में तेजस्वी यादव वर्सेस तेजस्वी सूर्या देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ विकास का मुख्य चुनावी एजेंडा रहेगा. इस मौके पर तेजस्वी सूर्या का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी युवा मोर्चा के कई प्रमुख नेता समेत काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.