समस्तीपुर: जिले के परबन्ना गांव में शिवाजीनगर भाजपा उत्तरी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस बैठक में सप्तऋषि गठन पर चर्चा हुई. जिला महामंत्री प्रभात कुमार ने बताया कि आगामी 31 मई को प्रधानमंत्री के मन की बात बूथ स्तर पर कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है.
समस्तीपुर: विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर BJP कार्यकर्ताओं ने की बैठक - Narendra Modi
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. इसको लेकर समस्तीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैठक की.
भाजपा शिवाजीनगर उतरी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक में कई मुद्दे पर चर्चा हुई. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी देशव्यापी लॉकडाउन में आ रहे प्रवासी मजदूरों की समस्या पर भी चर्चा हुई. बैठक में आए पूर्व जिला अध्यक्ष राम सुमिरन सिंह को कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. बैठक में शक्ति केंद्र पर प्रमुख के साथ आईटी सेल संयोजक बनाना है, इस पर चर्चा की गई.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लॉकडाउन के दौरान ही तैयारी में जुट गए हैं. इस दौरान कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार सप्त ऋषि बूथ कमेटी गठित कर पार्टी को मजबूती देने में लगे हैं.