समस्तीपुर :केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nityanand Rai attack Nitish Government) ने काला धन इकट्ठा करने वाले एवं भष्टाचार को बढ़ावा देने वालों आरजेडी के साथ समझौता कर बिहार के लोगों के साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार से बिहार में विधि व्यवस्था संभलने वाली नहीं है. इसलिए बिहार में भ्रष्टाचारियों की सरकार (corrupt government in bihar) ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी.
ये भी पढ़ें -नित्यानंद राय का नीतीश पर हमला, कहा- BJP ने आगे बढ़ाया, धोखा देकर चले गये जंगलराज के साथ
दरअसल, आज तेजस्वी यादव ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा के केंद्र में मंत्री हैं, जो बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला करना चाह रहे थे. उन्होंने अपने अंदाज में उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि "वे लाइन में रहें. सब कुछ ठंडा दिया जाएगा".
तेजस्वी यादव के इशारों ही इशारों में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चेतावनी (Tejashwi Yadav On Nityanand Rai) दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आपत्ति जताई है. भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है. तेजस्वी भेड़ चराने वाले हैं और नित्यानंद गाय चराने वाले गौपालक और भगवान श्री कृष्ण के वंशज यानि असली यादव हैं.