बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः BJP जिलाध्यक्ष जरूरतमंदों के बीच बांटे राशन, कहा- लॉकडाउन तक जारी रहेगा अभियान - Ram Sumiran Singh

बीजेपी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह लगातार जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक दूसरे के सहयोग से ही इस महामारी को हरा सकते हैं.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : May 3, 2020, 1:04 PM IST

समस्तीपुरःकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरा देश लॉकडाउन है. काम-धंधा ठप पड़ने की वजह से गरीब और मजदूरों के सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में सरकार लोगों की मदद कर रही है. लेकिन कुछ लोग अपने स्तर से भी जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आगे आए हैं.

जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण
इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और जिलाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह भी लोगों की मदद कर रहे हैं. वे अपने समर्थकों के साथ जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं. जिसके तहत चावल, दाल, आटा, तेल, बिस्कुट और साबुन सहित अन्य सामान बांटे जा रहे हैं.

अपने समर्थकों के साथ जरूरतमंदों के बीच राम सुमिरन सिंह

'लॉकडाउन तक जारी रहेगा अभियान'
राम सुमिरन सिंह ने कहा कि मुश्किल वक्त में लोगों के काम आना ही मानवता है. कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है. ऐसे में हमें एक-दूसरे के साथ खड़ा होना चाहिए. हम मिलकर ही इन महामारी को हरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि समर्थकों की मदद से जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है. जबतक लॉकडाउन रहेगा यह अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details