समस्तीपुर:जिले में इन दिनों बायो मेडिकल वेस्ट की डंपिंग को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. जिले के विभिन्न सड़कों पर बने कूड़ा डंपिंग स्पॉट (Garbage Dumping Spot In Samastipur) पर खुलेआम बायो मेडिकल वेस्ट को फेंका जा रहा (Bio Medical Waste Dumped On Streets Of Samastipur) है. इस वजह से इलाके में गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है. स्वास्थ्य विभाग की सख्ती से सरकारी और निजी रजिस्टर्ड अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर थोड़े गंभीर जरूर हैं. लेकिन सैकड़ों अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी लैब इसको लेकर लापरवाही बरत रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में निजी नर्सिंग होम पर छापेमारी, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 3 को हिरासत में लिया
सड़कों पर डंप किया जा रहा मेडिकल वेस्ट: सड़कों के आसपास और कूड़ा डंपिंग स्पॉट पर नियमों को दरकिनार कर लगातार बायो मेडिकल वेस्ट को फेंका जा रहा है. वैसे समय-समय पर बिहार प्रदूषण बोर्ड की चेतावनी पर स्वास्थ्य महकमा जरूर इसको लेकर गंभीर होता है, लेकिन फिर से दोबारा से वही व्यवस्था लागू हो जाती है. जिले के गली मोहल्ले में सैकड़ों की संख्या में चलने वाले अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी लैब हैं, जो खुलेआम सड़कों पर मेडकिल वेस्ट को डंप करते हैं.