समस्तीपुर: जिले के पटेल मैदान में 26 जनवरी के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिले की प्रभारी मंत्री बीमा भारती चीफ गेस्ट थीं. वो भाषण दे रही थीं. इस बीच मंत्री बीमा भारती ने जश्न के मौके पर अपने भाषण में कुछ ऐसा कह दिया कि आप सुनकर चौंक जाएंगे.
बिहार की मंत्री का अनोखा ज्ञान, बोलीं- 1985 में लागू हुआ था देश का संविधान - जेडीयू विधायक बीमा भारती
गणतंत्र दिवस के मौके पर समस्तीपुर में लोगों की संबोधित कर रहीं थीं बिहार की गन्ना मंत्री बीमा भारती. अपने भाषण में उन्होंने कहा, भारत का संविधान 1985 में लागू हुआ था. फिर उन्होंने कहा, 1955 में हमारा देश का संविधान लागू हुआ था.
दरअसल, बीमा भारती ने अपने भाषण में कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है. भारती ने गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारा संविधान 1985 को लागू हुआ था. इसके बाद फिर उन्होंने कहा कि संविधान 1955 में लागू किया गया था.
ये भी पढ़ें:- पद्मश्री मिलने पर बोलीं शांति जैन- समय पर ये सम्मान मिलता तो ज्यादा अच्छा होता
JDU विधायक हैं बीमा भारती
बीमा भारती ने कहा कि 'संविधान को लागू करने में बापू की अहम भूमिका रही. उनको हमलोग श्रद्धापूर्वक याद करते हैं. संविधान को बनाने में डॉ. राजेंद्र प्रसाद और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अहम योगदान है. आज हमलोग उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहे हैं.' बीमा भारती पूर्णियां जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू की विधायक हैं और बिहार सरकार में गन्ना मंत्री हैं. बता दें कि देश का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था. इसी के उपलक्ष्य में देश में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.