समस्तीपुर:विभूतिपुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चोरी की आठ बाइक के साथ गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
समस्तीपुर: चोरी की 8 बाइक के साथ 4 लोग गिरफ्तार, दो फरार - समस्तीपुर में 4 बाइक चोर गिरफ्तार
आलमपुर से थानाध्यक्ष केसी भारती के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने 8 चोरी की बाइक को बरामद किया है.
4 बाइक चोर गिरफ्तार
रोसड़ा एसडीपीओ एस अख्तर ने बताया कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर में बाइक चोर गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना पर विभूतिपुर पुलिस ने छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में आलमपुर निवासी अर्जुन दास, कुंदन कुमार, साधु गिरी का नाम शामिल है.
2 आरोपी हुए फरार
वहीं, उजियारपुर थानाक्षेत्र के मणिकांत गिरी और गोरे लाल चौर का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े अभियुक्त से पूछताछ कर अलग-अलग जगहों से 8 चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.