बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली के बटला हाउस में बिहार के छात्र ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - bihar news

राजधानी दिल्ली के बटला हाउस में एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक छात्र बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था.

दिल्ली
दिल्ली

By

Published : Jun 17, 2020, 8:25 PM IST

नई दिल्ली/समस्तीपुर: साउथ ईस्ट दिल्ली के बटला हाउस में रह रहे एक छात्र के खुदकुशी का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक छात्र की पहचान 19 वर्षीय अमानतुल्ला के रूप में हुई है, जो बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक छात्र यहां पर ग्राफिक डिजाइनिंग की पढाई कर रहा था.

भाई ने पुलिस को दी सूचना
पुलिस ने बताया कि अमानातुल्ला अपने भाई सैफुल्ला के साथ बटला हाउस में किराये पर रहता था. छात्र के भाई ने उसे फंदे से लटका देखकर पुलिस को सूचना दी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details