समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा शहर स्थित संत कबीर रामजीवन मूसा नायक महिला महाविद्यालय में 2 प्रिंसिपल की वर्चस्व की लड़ाई में कॉलेज में ताला जड़ चुका है. दरअसल, महाविद्यालय के वर्तमान व पूर्व प्रधानाचार्य में वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही, जिस कारण विद्यालय में ताला लग गया है.
प्रबंधन समिति ने प्रधानाचार्य पर लगाये आरोप
बात दें कि बिहार विद्यालय शिक्षा प्रबंधन के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार रामकरण महतो को महिला महाविद्यालय का नवनियुक्त प्राचार्य बनाया गया है, लेकिन पूर्व प्राचार्य के द्वारा नये प्राचार्य को प्रभार नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में प्रबंधन समिति के लोगों ने पूर्व प्रधानाचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में नामांकन के दौरान राशि गवन किया गया है और फाइलों की भी चोरी की जा रही, जिस कारण प्रबंधन समिति के लोगों ने महाविद्यालय में ताला जड़ दिया है.