समस्तीपुरःजिले में बेखौफ अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव के पास दिनदहाड़े दो बाइक सवार अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में एक व्यक्ति को गोली मार दी. घायल को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
समस्तीपुरः भोजपुरी फिल्म एक्टर की गोली मारकर हत्या - समस्तीपुर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधार पुर गांव के पास दिनदहाड़े दो बाइक सवार अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
मृतक की पहचान पूर्णिया निवासी मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है. जो एल्केम कंपनी में काम करते थे. उन्होंने भोजपुरी फिल्म में भी एक्टर का रोल निभाया था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मिथिलेश अपनी बाइक से समस्तीपुर से ताजपुर की ओर जा रहे थे. तभी आधारपुर गंज के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोककर गोली मार दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी जा चुकी है. उनके आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.