समस्तीपुर: स्कूलों से बिना जानकारी बंक मारने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं. दरअसल अब जिले के स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों से जुड़ी जानकारी, फोटो और मोबाइल नम्बर का बैनर टंगने लगा है. इस नई पहल से स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों से जुड़ी जानकारी अभिभावक और अधिकारियों को लेने में आसानी होगी.
दीवारों पर लगेगी जानकारियां
सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने के मकसद से न जाने कितने ही प्रयोग हो रहे होंगे. इसी कड़ी में प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के दीवारों पर शिक्षकों से जुड़ी जानकारी लगने लगी है. विभागीय निर्देशों के अनुसार स्कूल में नियुक्त सभी शिक्षको का नाम, फोटो , पद और उनका मोबाइल नम्बर बैनर पर लगाया जा रहा है.
समस्तीपुर: बंक मारने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं, जानकारी के लिए टांगा जा रहा बैनर
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों से जुड़ी जानकारी के लिए अब बैनर टांगा जा रहा है. जिससे अभिभावकों अधिकारी, विद्यालय शिक्षा समिति को शिक्षक के बारे में पूरी जानकारी आसानी से मिल सके.
गंभीरता से किया जा रहा अमल
जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के निर्देशों के बाद जिले में इसपर गंभीरता से अमल किया जा रहा. शिक्षकों से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक रहने से विभागीय निरीक्षण के दौरान अधिकारी, विद्यालय शिक्षा समिति और अभिभावक इन शिक्षकों से संपर्क कर सकते हैं.
स्कूलों में अमल करने का निर्देश
गौरतलब हो की विभागीय निर्देशों के अनुसार स्कूलों के एचएम को जल्द से जल्द इसे स्कूलों में अमल करने का निर्देश दिया गया है. यही नहीं आगे स्कूलों में नामांकित बच्चों का नामांकन से जुड़ी जानकारी और उनके उपस्थिति का हाल भी नोटिस पर लगाया जाएगा.