बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण काल में बढ़ी बैंक लूट और छिनतई के मामले, प्रशासन फेल - समस्तीपुर बैंक लूट

समस्तीपुर में कोरोना संक्रमण काल में बैंक लूट और छिनतई के मामले बढ़ गये हैं. वहीं अपराधियों को पकड़ने में पुलिस विफल साबित हो रही है.

Bank robbery increased
Bank robbery increased

By

Published : May 20, 2021, 5:13 PM IST

समस्तीपुर: जिले में बीते दिनों बुधवार को ताजपुर के एसबीआई शाखा से दिन दहाड़े 6 अपराधियों ने करीब 7.89 लाख रुपये लूटलिए थे. यही नहीं जिले के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र में भी एक सीएससी संचालक के कर्मी को गोली मारकर 95 हजार रुपये लूट लिए गये थे. जिले में बैंक लूट की बढ़ती घटना ने समस्तीपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: लॉकडाउन पालन को लेकर प्रशासन सख्त, अनावश्यक घर से निकलने वाले लोगों पर हो रही कार्रवाई

ग्रामीण बैंक से 2 लाख की लूट
बैंक लूट के कुछ आंकड़ों पर गौर करें तो इसी वर्ष के अप्रैल में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे के केनरा बैंक शाखा से बदमाशों ने 1 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए थे. मार्च 2021 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर एसबीआई ब्रांच से पांच लाख 29 हजार की लूट हुई थी. वहीं बीते वर्ष के आखिरी महीने के 17 नवंबर को इसी मुफस्सिल थाना के विशनपुर में ग्रामीण बैंक से करीब 2 लाख की लूट हुई थी.

कुछ अपराधी गिरफ्तार
वहीं 20 दिसम्बर 2020 को सरायरंजन थाना क्षेत्र से बंधन बैंक में हथियारबंद बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया था. यही नहीं जिले में अन्य कई लूट और छिनतई के आंकड़े पुलिस का नाकामी के गवाह हैं. कुछ लूट और छिनतई के मामले में पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन बैंक लूट और छिनतई के दर्जनों बड़े मामलों में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details