समस्तीपुर: कोरोना संकट काल में अब समस्तीपुर रेल मंडल के कई चयनित स्टेशनों पर ऑटोमेटिक कोविड कियोस्क लगाया जाएगा. जिससे लोग मास्क और सेनेटाइजर खरीद सकते हैं. पहले चरण में यह रेल डिवीजन समस्तीपुर और दरभंगा जंक्शन पर लगाया जाएगा. समस्तीपुर और दरभंगा स्टेशन के एग्जिट और एंट्री गेट पर इसे लगाया जाएगा.
समस्तीपुर: स्टेशन पर लगाया जाएगा ऑटोमेटिक कोविड कियोस्क, 10 रुपये में मिलेंगे मास्क - दरभंगा स्टेशन पर कोविड कियोस्क
समस्तीपुर स्टेशन पर ऑटोमेटिक कोविड कियोस्क लगाया जाएगा. इस मशीन के जरिये यात्रियों को स्टेशन पर दस रुपये में मास्क मिलेगा.
![समस्तीपुर: स्टेशन पर लगाया जाएगा ऑटोमेटिक कोविड कियोस्क, 10 रुपये में मिलेंगे मास्क samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:32:40:1592924560-bh-sam-02-rail-division-ka-mask-sanitizer-dookan-pkg-7205026-23062020202946-2306f-03185-540.jpg)
दस रुपये में मिलेगा मास्क
समस्तीपुर रेल डिवीजन ने इसको लेकर मुंबई की कंपनी मेसर्स लेडर टू राइज से करार भी कर चुकी है. इस ऑटोमेटिक मशीन के जरिये रेल यात्री थ्री प्लाई मास्क और 100 मिलीलीटर सेनेटाइजर की खरीदारी कर सकेंगे. रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम और जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार इस स्वचालित मशीन के जरिये यात्रियों को स्टेशन पर दस रुपये में मास्क और 50 रुपये में सेनेटाइजर मिल सकेगा.
डिजिटल भुगतान की भी सुविधा
इस आधुनिक मशीन में यात्रियों के लिए डिजिटल भुगतान की भी सुविधा उपलब्ध होगी. बता दें इस कोरोना संकट काल में इसके संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सेनेटाइजर जैसी जरूरी चीजें अब यात्रियों को आसानी से स्टेशन पर ही उपलब्ध हो पाएगी. वैसे जगहों को चिन्हित कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार अगले एक से दो दिनों में यह मशीन लगा दिए जाएंगे.