बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: COVID-19 के वैक्सीनेशन को लेकर ऑटोलॉक सिरिंज का किया गया वितरण

जिले में कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले में लगभग साढे़ छह लाख ऑटोलॉक सिरिंज का वितरण किया गया है.

ऑटोलॉक सिरिंज का वितरण
ऑटोलॉक सिरिंज का वितरण

By

Published : Jan 4, 2021, 9:33 AM IST

समस्तीपुर: जिले में कोविड-19 के वैक्सिनेसन को लेकर साढ़े छह लाख ऑटोलॉक सिरिंज का वितरण किया गया. वहीं दवा के कोल्ड चेन को लेकर डी फ्रीज और आईएलआर का भी आवंटन किया गया.

वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन शुरू
वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. राहत की बात यह है कि सूबे में भी इसके वैक्सिनेसन को लेकर ड्राई रन शुरू हो गया है. वहीं अगर जिले की बात की जाए तो यहां भी कोरोना वैक्सिनेसन की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू हो गई है. वैक्सीनेसन को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है. वहीं वैक्सीनेशन को लेकर करीब साढ़े छह लाख सिरिंज आवंटित किया गया है.

देखें रिपोर्ट.

ऑटो डिसेबल होगा सिरिंज
वैक्सीनेशन में इस्तेमाल होने वाला यह सिरिंज ऑटो डिसेबल होगा. जिसका सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल हो सकता है. यही नहीं वैक्सीन रखने को लेकर भी खास तरह के 18 डी फ्रिज और 10 आईएलआर जिले को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही वैक्सीनेशन के दौरान किसी भी आपात स्थिति और रिएक्शन आदि से निपटने को लेकर फ्लाइंग इम्यूनाइजेशन टीम बनाया गया है.

वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप लगातार समीक्षा की जा रही है. इसके साथ ही अभियान चलाकर लोगों के बीच अपील की जा रही है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई तब तक है जबतक अंजाम पर नहीं पंहुचता. इससे बचने के उपायों को लेकर कोई ढ़िलाई न बरतें.-डॉ एसके गुप्ता, सिविल सर्जन

18 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी को लगेगा टीका
कोविड-19 के रोकथाम के मद्देनजर शुरू होने वाले टीकाकरण में एक स्थान पर महज 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. वहीं पहले चरण में सरकारी और गैर सरकारी डॉक्टरों के साथ करीब 18 हजार हेल्थ वर्कर को टीका लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details