समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर परिषद की टीम (City council team reached to remove encroachment in Samastipur) को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. स्टेशन रोड स्थित रामबाबू चौक के पास स्थानीय दुकानदारों ने नगर परिषद की टीम पर हमला बोल दिया. इस दौरान कहीं-कहीं पुलिस और दुकानदारों के बीच नोकझोंक (Clashes Between Police and shopkeepers in Samastipur) हुई तो कहीं हिंसक झड़प भी हुई है. इस दौरान लाठी-डंडे से लैस दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर परिषद की टीम और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: भागलपुर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कई जगह हुई हिंसक झड़प
पांच सौ दुकानदारों को दिया गया था नोटिस:लोगों के आक्रोश को देखते हुए परिषद के कर्मी और पुलिस के जवान मौके से जान बचाकर भागे. इस दौरान पूरा इलाका कई घंटों तक रणक्षेत्र बना रहा. दरअसल, नगर परिषद की उक्त जमीन पर वर्षों से स्थानीय दुकानदारों का कब्जा है. पिछले कई सालों से दुकानदार अपनी दुकानें चला रहे हैं. नगर परिषद की तरफ से करीब पांच सौ दुकानदारों को नोटिस दिया गया था, लेकिन दुकानदारों ने जमीन को खाली नहीं किया.