बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: पूर्व जिला पार्षद के ऊपर जानलेवा हमला, आरोपी युवक की तलाश जारी - former district councilor

समस्तीपुर में कुछ युवकों ने पूर्व जिला पार्षद के ऊपर जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.

भीड़
भीड़

By

Published : Feb 4, 2021, 5:25 PM IST

समस्तीपुर:मुफस्सिल थाना इलाके में एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती मिली है. कुछ युवकों ने पूर्व जिला पार्षद के ऊपर हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान घायल जिला पार्षद एवं उनके भतीजा सहित अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व जिला पार्षद अरुण राय के भतीजे बंटी कुमार धर्मपुर चौक पर गिट्टी बालू का दुकान चलाते है. उसे कुछ युवकों से विवाद हो गया और जैसे ही वह अपनी दुकान पर पहुंचे कि आधे दर्जन हथियारबंद युवक उनके दुकान पर आ धमके. उनके साथ मारपीट करने लगा.

पढ़ें:समस्तीपुर: अगवा BJP नेता दरभंगा से सकुशल बरामद, परिजनों में खुशी का माहौल

पूर्व जिला पार्षद से झड़प
वहीं, बंटी ने इसकी सूचना अपने चाचा पूर्व जिला पार्षद अरुण राय को दिया. अरुण राय अपने कुछ साथियों के साथ दुकान पर पहुंच कर मामले का समझौता करने का प्रयास करने लगे, लेकिन सभी युवक आक्रोशित होकर पूर्व जिला पार्षद अरुण राय, उनके भतीजा और अन्य सहयोगियों के साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. दहशत फैलाने के इरादे से कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गया.

पढ़ें:समस्तीपुर: बंधन बैंक लूट कांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

आरोपी युवक की तलाश
इस घटना की सूचना पर आसपास के हजारों लोग सदर अस्पताल पहुंचकर घायल जिला पार्षद के हाल-चाल को जानने लगे. इधर, सदर डीएसपी प्रतीश कुमार ने घटना के बाद खुद स्थल का मुआयना कर दो थाने की पुलिस टीम को लगाकर आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दिया है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details