बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लोकतंत्र में विपक्ष भी होना चाहिए मजबूत, इसे ध्यान में रखकर ही जनता करे वोट'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक राम ने कहा कि उपचुनाव में कई मुद्दे लोकसभा चुनाव के मुद्दों से बहुत अलग होते हैं. देश के चुनाव के लिए लोगों ने मतदान किया, इसका सभी स्वागत करते हैं. लोकतंत्र में विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए.

डॉ अशोक कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Oct 3, 2019, 11:03 PM IST

समस्तीपुर: लोकसभा उपचुनाव को लेकर जिले में एक बार फिर कांग्रेस के अशोक कुमार लोजपा के प्रिंस राज पासवान के सामने हैं. एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान के निधन से ये सीट खाली हुई है. लोकसभा उपचुनाव में तीसरी बार लोजपा के सामने कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार फिर चुनावी मैदान में हैं.

प्रिंस राज पासवान और अशोक कुमार आमने-सामने
समस्तीपुर के रोसड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ. अशोक कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 2014 और 2019 में अशोक कुमार लोजपा के रामचंद्र पासवान से हार का सामना कर चुके हैं. इस बार भी उनका मुकाबला लोजपा से ही है. एनडीए ने रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज पासवान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है.

पेश है रिपोर्ट

'लोकतंत्र में विपक्षी मजबूती को ध्यान में रखे जनता'
इस सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक राम ने कहा कि उपचुनाव में कई मुद्दे लोकसभा चुनाव के मुद्दों से बहुत अलग होते हैं. देश के चुनाव के लिए लोगों ने मतदान किया, इसका सभी स्वागत करते हैं. लोकतंत्र में विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए. फिलहाल देश में ऐसा नजर नहीं आ रहा, जनता को इसे ध्यान में रख कर ही मतदान करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details