समस्तीपुर:शहर में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधियों ने शहर के बीचों-बीच स्थित निजी नर्सिंग होम में एक मरीज के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए. हालांकि इस घटना में मरीज की जान बाल-बाल बच गई. सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें...मुजफ्फरपुर: बाईपास निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर अंधाधुंध फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
क्या था मामला ?
बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना इलाके के बासुदेवपुर गांव के रहने वाले दीपक कुमार सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिन्हें परिजनों ने इलाज के लिए काशीपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहीं, इलाज के दौरान हथियारबंद अपराधी नर्सिंग होम में घुसकर दीपक कुमार के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. लेकिन इस फायरिंग में दीपक कुमार की जान बच गई. हो हल्ला होने पर आसपास के लोगों को जुटते देख हथियारबंद अपराधी मौके से फरार हो गए.