बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः बदायूं कांड के विरोध में ऐपवा और आइसा का प्रदर्शन, योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी - APPVA protests in Samastipur

यूपी के बदायूं में हुए दुष्कर्म के विरोध में ऐपवा और आइसा ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सीएम को पुतला दहन किया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने योगी सरकार पर दुष्कर्मियों को बचाने का आरोप लगाया.

samastipur
samastipur

By

Published : Jan 9, 2021, 8:05 PM IST

समस्तीपुरः यूपी के बदायूं में मंदिर में पूजा करने गई आंगनबाड़ी सेविका के साथ पुजारियों के द्वारा दुष्कर्म के बाद हत्या मामला तूल पकड़ने लगा है. इसको लेकर माले महिला संगठन ऐपवा और आइसा के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में विरोध मार्च निकालकर यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और सीएम योगा को पुतला फूंका गया.

ये भी पढ़ेंः11 को बिहार दौरे पर नए कांग्रेस प्रभारी, बोले- पार्टी में नहीं होगी कोई टूट, महागठबंधन भी अटूट

दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग
नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास प्रदर्शन कर रही ऐपवा की जिला अध्यक्ष वंदना सिंह ने बताया कि मामले में योगी सरकार आरोपियों को बचाना चाह रही है. उन्होंने प्रथमिकी दर्ज करने में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी पर मुकदमा चलाने और दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग की.

ये भी पढ़ेंःMobile Loan App से सावधान! नहीं तो पड़ेंगे लेने के देने

'...नहीं तो होगा उग्र आंदोलन'
वहीं, प्रदर्शकारियों ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार दुष्कर्मियों को सजा देने के बजाय उसे बचाने का कार्य कर रही है. यदि सरकार उनपर कार्रवाई नहीं करेगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details