समस्तीपुर: कोरोनाकाल में बिहार के तमाम सरकारी अस्पतालों से लगातार बदइंतजामी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं इसके विपरीत समस्तीपुर सदर अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुधारने की कवायद तेज की गई है. बेहतर इलाज को लेकर जिले के सदर अस्पताल समेत सभी अनुमंडल अस्पताल और पीएचसी में 38 विशेषज्ञ डॉक्टरों की बहाली की गई है.
समस्तीपुर: कोरोनाकाल में सुधरा सदर अस्पताल का हाल, 38 विशेषज्ञ डाक्टरों की हुई नियुक्ति - समस्तीपुर में कोरोना
कोरोना संकट के बीच समस्तीपुर सदर अस्पताल की सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है. यहां 3 दर्जन से अधिक विशेषज्ञ डाक्टरों को लगाया गया.
जानकारी के मुताबिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के अलावा कई अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों को भी तमाम अस्पतालों का प्रभार दिया गया है. डॉक्टरों की कमी के कारण इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब संख्या में वृद्धि होने के कारण आम लोगों को राहत मिलेगी.
सिविल सर्जन ने दी जानकारी
सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल समेत अनुमंडल अस्पताल और पीएचसी को 39 विशेषज्ञ डॉक्टर मिले हैं. इसमें सबसे अधिक 18 डॉक्टर सदर अस्पताल में पदस्थापित होंगे. जिसमें सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ और एनेस्थीसिया के विशेषज्ञ होंगे. इसके अलावा जिले के अनुमंडल अस्पताल और पीएससी में स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ और हड्डी के बड़े डॉक्टर नियुक्त हुए.