समस्तीपुर: राष्ट्रीय शिक्षकपुरस्कार ( National Teacher Award ) के लिए बिहार के समस्तीपुर जिले से महज दो शिक्षकों का नाम अनुशंसा निदेशक प्राथमिक शिक्षा ( Director Primary Education ) को भेजा गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बच्चों का बेहतर भविष्य गढ़ने वाले शिक्षकों की जिले में कमी हो गई है. अगर ऐसा नहीं है तो इस पुरस्कार के दावेदार दो ही क्यों?
दरसअल, जिले में प्रारंभिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल नियोजित और नियमित शिक्षक ( Teacher In Samastipur ) की संख्या 16 हजार के करीब है. जानकारी के अनुसार, जिला चयन समिति ने महज दो शिक्षकों के नाम की अनुशंसा निदेशक प्राथमिक शिक्षा को राष्ट्रपति पुरस्कार ( President Award ) के लिए किया है. जबकि अन्य वर्षों की बात करें तो इस पुरस्कार को लेकर शिक्षकों में होड़ लगा रहता था, वहीं इस वर्ष महज कुछ शिक्षकों ने इस पुरस्कार को लेकर आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें- 'परेशान न हों STET पास अभ्यर्थी, भविष्य में नियुक्तियों में मिलेगा मौका'- शिक्षा मंत्री