समस्तीपुर:इस बार के नगर निगम के चुनाव परिणाम में वीआईपी चेहरों को जनता ने नकार दिया है. बड़ी बड़ी हस्तियों के रिश्तेदारों पर जनता ने भरोसा नहीं जताया है. पूर्व डिप्टी मेयर की बहू की जहां हार हुई है वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी भी चुनाव हार गईं हैं. समस्तीपुर मेयर के पद पर अनीता राम ने जीत दर्ज की है. उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी को हरा दिया है. अनिता राम नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन रह चुकी हैं. (Maheshwar Hazari wife lost mayor election) (Anita Ram became mayor of Samastipur) (nagar nigam in bihar)
पढ़ें- पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी की बहू को धूल चटाकर रिकॉर्ड मतों से बेतिया मेयर बनीं गरिमा सिकारिया
महेश्वर हजारी पत्नी को नहीं जीता सके मेयर का चुनाव: मतगणना शुरू होने के साथ ही अनीता राम ने बढ़त बना ली और महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी पिछड़ते चली गईं. चुनाव परिणाम आने तक ऐसी ही स्थिति बनी रही. जनता ने नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन को उनके कामों का तोहफा जीत के रूप में दिया है. वहीं डिप्टी मेयर के पद पर रामबालक पासवान ने जीत दर्ज की है. (Ram Balak Paswan became Deputy Mayor of Samastipur)